भारत में हो सकती हैं iPhone की कीमतों में कमी, Murata का चीन से अब यहां शिफ्ट होने का बड़ा कदम

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 03:36 PM (IST)

भारत के लिए एक महत्वपूर्ण और सकारात्मक खबर आई है। दरअसल, चीन से आईफोन मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनियां अब भारत की ओर रुख कर रही हैं। पहले, भारत में आईफोन के पार्ट्स चीन से मंगाए जाते थे, लेकिन अब ये पार्ट्स भारत में भी बनाए जाएंगे। इसके लिए Murata नामक एक प्रमुख कंपनी चीन से भारत में अपने कारोबार को शिफ्ट करने की योजना बना रही है। अगर यह कदम सफल होता है, तो यह भारत के लिए एक गेमचेंजर साबित हो सकता है। इसके साथ ही, भारत में बनने वाले आईफोन की कीमत में भी कमी आ सकती है।

भारत में मोबाइल पार्ट्स का बढ़ेगा उत्पादन
Murata के प्रेसिडेंट Norio Nakajima के अनुसार, बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी अब भारत में निवेश करने की योजना बना रही है। फिलहाल, Murata के द्वारा बनाए गए कैपेसिटर्स (इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स) ज्यादातर जापान में बनाए जाते हैं, लेकिन विदेशों से भी मांग ज्यादा आ रही है। इस वजह से कंपनी भारत में अपने पार्ट्स का उत्पादन बढ़ाने की तैयारी कर रही है। Murata एक ऐसी कंपनी है, जिसके पार्ट्स का इस्तेमाल Apple, Samsung, Sony जैसे प्रमुख ब्रांड्स करते हैं। वर्तमान में, Murata अपने करीब 50% पार्ट्स का उत्पादन जापान में करती है, लेकिन यह हिस्सेदारी अब कम हो सकती है।

भारत में मैन्युफैक्चरिंग में तेजी
आपको बता दें कि Apple ने हाल ही में भारत में ट्रायल बेसिस पर अपने AirPods वायरलेस इयरफोन्स का उत्पादन शुरू किया है। इसके अलावा, चीन के कई स्मार्टफोन निर्माता भी भारत में अपनी फैक्ट्रियां खोलने की योजना बना रहे हैं। Murata कंपनी का लक्ष्य भारत में पार्ट्स का उत्पादन बढ़ाने के लिए अगले पांच सालों में एक बिलियन डॉलर के निवेश के साथ नई फैक्ट्री खोलने का है।

6G नेटवर्क के विस्तार से मिलेगा लाभ
Murata का मानना है कि आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा संचालित सर्वर्स की मांग बढ़ेगी, जिससे कंपनी की ग्रोथ तेज हो सकती है। 2024 के वित्तीय वर्ष में ग्लोबल स्मार्टफोन उत्पादन में 3% की वृद्धि होने की संभावना है, और यह बढ़कर 1.18 बिलियन यूनिट तक पहुंच सकता है। इसके अलावा, Murata के रेडियो-फ्रीक्वेंसी मॉड्यूल की बिक्री और मुनाफा भी बढ़ सकता है, क्योंकि आने वाले 5-6 सालों में वायरलेस नेटवर्क 5G से 6G में बदलने की संभावना है। इस तरह, भारत में आईफोन और अन्य स्मार्टफोन पार्ट्स के उत्पादन के बढ़ने से न केवल देश की अर्थव्यवस्था को फायदा होगा, बल्कि उपभोक्ताओं के लिए भी सस्ते स्मार्टफोन उपलब्ध हो सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static