IIT कानपुर में खुलेआम बिक रही ड्रग्स, हॉस्टल में चला चेकिंग अभियान

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2017 - 01:50 PM (IST)

कानपुरः दुनिया भर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली कानपूर आईआईटी आजकल अपने छात्रों के ड्रग प्रेम से परेशान है। यहां ड्रग्स सप्लायर बड़ी मात्रा में छात्रों को इसका आदी बना रहे हैं। वहीं जब इसकी भनक आईआईटी प्रशासन को हुई तो हॉस्‍टल में चेकिंग के दौरान ड्रग्स बरामद हुआ।

वहीं डायरेक्टर मनिन्द्र अग्रवाल के मुताबिक पिछले कुछ समय से हमारे वार्डन ,डीन और सिक्‍योरिटी सेक्शन के लोग हमें रिपोर्ट कर रहे हैं कि हमारे स्‍टूडेंट्स में ड्रग्स की समस्या काफी बढ़ गई है। पिछले 2 महीनो में कई ऐसे केस सामने भी आए। हॉस्‍टल से ड्रग्‍स पकड़ा गया है।

हमें ड्रग्स के सप्लायरों के बारे में भी पता चला है आस पास के इलाकों में रहकर कैम्पस में ड्रग्स की सप्लाई करते हैंl जिसके बाद हमने इससे छात्रों को निकालने का फैंसला लिया है। फिललाह अब तक 40 छात्रों को चिन्हित किया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static