फर्रुखाबाद में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2022 - 10:44 PM (IST)

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले की पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करके दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और इनके कब्जे से भारी मात्रा में बने एवं अर्द्धनिर्मित तमंचे तथा इन्हें बनाने के उपकरण बरामद किए। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जिले के कंपिल थाना प्रभारी निरीक्षक आर के सिंह एवं एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक अशोक कुमार ने अपने दल बल के साथ कल शुक्रवार रात करीब 10:00 बजे थाना क्षेत्र के मिस्तनी गांवके आगे गंगा तलहटी छापामारी करके, अवैध हथियार बनाने बाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाले कंपिल थाना क्षेत्र के मिस्त्तनी निवासी सौदान तथा कासगंज जनपद के थाना पटियाली के ग्राम भरगैन निवासी बृजेश शर्मा को धर दबोचा गया।
पुलिस ने इन पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से आधा दर्जन अवैध 315 बोर के तमंचे, एक देसी 12 बोर का तमंचा के अलावा भारी मात्रा में निर्मित अवैध हथियार तथा इन्हें बनाने के भारी मात्रा में उपकरण भी बरामद किए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

डोभाल ने अमेरिका के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मिले से की मुलाकात

Chanakya Niti: गरीब नहीं रहना चाहते हैं तो मानें आचार्य चाणक्य की ये बात

पुलिसवालों को टारगेट करने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश, खंडवा-खरगोन समेत प्रदेश की 5 पुलिस लाइनों से उड़ाया था लाखों का माल

गाली-गलौज करने के बाद ई-रिक्शा चालक ने पुलिस को घुमाया गली-गली (देखें Video)