काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के नाम पर अवैध वसूली! होमगार्ड सहित 3 आरोपियों पर FIR, गहन जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 03:03 PM (IST)

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं से दर्शन कराने के नाम पर अवैध वसूली करने के मामले में एक होमगार्ड जवान सहित 3 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसडीएम शंभू शरण की तहरीर पर शनिवार देर रात चौक थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

दर्शन के नाम पर अवैध वसूली, 3 नाम सामने
मिली जानकारी के अनुसार 12 नवंबर को मंदिर कार्यालय में कुछ श्रद्धालुओं ने शिकायत की थी कि कुछ लोग दर्शन कराने के नाम पर अवैध रूप से पैसे वसूल रहे हैं। इस शिकायत में होमगार्ड जवान अमित कुमार सिंह, अन्नपूर्णा मंदिर के पूर्व कर्मचारी विनोद कुमार सिंह और राज श्रीवास्तव के नाम सामने आए थे।

होमगार्ड समेत 3 आरोपियों पर FIR, पुलिस गहन जांच में जुटी
बताया जा रहा है कि मंदिर प्रशासन की ओर से एसडीएम शंभू शरण ने इस संबंध में लिखित शिकायत चौक थाने में दी। पुलिस ने तहरीर मिलते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पूरे प्रकरण की गहराई से जांच की जा रही है। जल्द ही आगे कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static