अन्नदाता किसान के लिए जरूरी खबरः सरकारी योजनाओं का लाभ लेना है तो जल्दी करें ये काम, डीएम ने कृषि विभाग को पत्र किया जारी

punjabkesari.in Thursday, Jul 04, 2024 - 03:43 PM (IST)

बरेली: सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अब किसानों को एग्री स्टैक योजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री करवाना अनिवार्य हो गया है। इसके लिए समय सीमा भी निर्धारित कर दी गई है। जिले में चार लाख 60 हजार किसान पंजीकृत हैं। शासन ने एग्री स्टैक योजना के तहत सभी किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के आदेश दिए हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी की ओर से कृषि विभाग को पत्र जारी कर दिया गया है।

भारत सरकार लांच करेगी APP
जल्द ही भारत सरकार की ओर से एक एप लांच किया जाएगा, जिसके बाद टीमें गांवों में किसानों की पूरी जानकारी एप में अपलोड करेंगी। साथ ही ई-केवाईसी की कार्यवाही की जाएगी। दिसंबर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री कराना भी अनिवार्य हो गया है। 30 सितंबर तक उन सभी किसानों को अनिवार्य रूप से फार्मर रजिस्ट्री में शामिल करने का आदेश है, जो सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं। डीएम रविंद्र कुमार की ओर से विभाग को जारी पत्र में कहा गया है कि पहले चरण में एक जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई तक अभियान चलेगा। दूसरे चरण में एक अगस्त से किसान मोबाइल एप या जन सुविधा केंद्र फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया को पूरा करा सकेंगे।

PM Kisan Yojana: पीएम मोदी जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त,  ऐसे चेक करें खाते में राशि जमा हुई या नहीं - PM Modi will release the 17th  installment of

APP में दर्ज होंगी ये जानकारियां
फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के लिए किसानों का नाम, पिता का नाम, स्वामित्व वाले गाटा संख्या, सह खातेदार होने की स्थिति में गाटे का अंश, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, ई-केवाईसी की जानकारी दर्ज होगी। इससे किसी प्रकार के स्वामित्व का हस्तानांतरण होने पर फार्मर रजिस्ट्री से पता चल जाएगा। डिजिटल क्रॉप सर्वे की ओर से किसान के प्रत्येक गाटे में दो सीजनों में बोई गई फसलों का विवरण भी शामिल रहेगा।

किसानों को होंगे ये फायदे
इससे किसानों का सत्यापन आसान हो जाएगा। सरकार की योजनाओं का लाभ सुगम और पारदर्शी तरीके से मिल सकेगा। उन्हें कृषि ऋण और अन्य सुविधाओं में काफी आसानी हो जाएगी। फसली ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड, एग्रीकल्चर, इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड व कृषि के विकास में भी सुगमता होगी। फार्मर रजिस्ट्री के आधार पर कृषि व संबद्ध विभागों से योजनाओं का लाभ पाने में आसानी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static