धर्मांतरण को लेकर आक्रोशित लोगों ने मौलाना को पीटा...लालच देकर देता था मिशन को अंजाम!
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 04:41 PM (IST)

आज़मगढ़: धर्मांतरण पर क़ानून बनने के बाद भी आए दिन मामले सामने आ रहे हैं। जहां अभी भी धर्मांतरण का खेल तेज़ी से चल रहा है, जिस पर विराम नहीं लग पा रहा है।
ताजा मामला आज़मगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के देऊपुर बाजार का है। जहां एक मौलाना पर आरोप है कि बीमारी और कई अन्य प्रलोभन देकर खतना करने के लिए प्रेरित कर रहा था। जहां उसके द्वारा हिंदुओं के बारे में अभद्र खासकर ब्राह्मणों के लिए अशब्दों का प्रयोग किया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जब यह मामला सामने आया तो आक्रोशित भीड़ ने उसकी पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया।
लालच देखर धर्म परिवर्तन
मामले में अतरौलिया थाना क्षेत्र के पुरखीपुर निवासी शुभम पाण्डेय ने कप्तानगंज थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि सीतापुर निवासी सईद द्वारा प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। इस मामले में एसपी ग्रामीण ने बताया कि थाना कप्तानगंज क्षेत्र से एक सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो संज्ञान में आया, जिसमें धर्मांतरण का मामला प्रतीत हो रहा है। इस वीडियो को तत्काल संज्ञान में लेते हुए जिसकी जांच बुढ़नपुर के क्षेत्राधिकारी तथा थानाध्यक्ष कप्तानगंज के द्वारा की जा रही है।
मामले की हो रही जांच
जनपद सीतापुर का रहने वाला अभियुक्त सईद को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में जो वीडियो आई है, जिसमें मुस्लिम धर्म का मामला प्रतीत हो रहा है। जिसकी गहनता से जांच कर उसके उपरांत कार्रवाई की जायेगी।