UP में बेखौफ बदमाश! बुलंदशहर में पुजारी को मंदिर में बंधक बनाकर लूटे 2 लाख, निर्माण कार्य के लिए रखा था चंदा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 02, 2022 - 09:57 PM (IST)

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के नरसैना थानांतर्गत कस्बा बुगरासी क्षेत्र में बीती रात तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक मंदिर के पुजारी को बंधक बनाकर उनके पास मंदिर के निर्माणकार्य हेतु रखे दो लाख रुपये लूट लिये।       

पुलिस के आला अधिकारियों ने मंगलवार को मौके पर पहुंच कर बदमाशों की छानबीन शुरु कर दी है। शहर के पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि कल रात कस्बा बुगरासी के समीप मंदिर परिसर में पुजारी पारसनाथ वर्मा अपने शिष्यों के साथ सो रहे थे। मंगलवार को तड़के करीब तीन बजे 03 नकाबपोश बदमाशों ने पुजारी सहित सभी को बंधक बना कर मंदिर निर्माण के लिए रखा दो लाख रुपये का चंदा लूट कर ले गए।       

लुटेरे चेहरे पर नकाब पहने हुए थे। जिससे कोई उनकी शक्ल नहीं देख पाया। घटना की सूचना मिलते ही लुटेरों की तलाश में पुलिस ने कई घंटे तक तलाशी की, लेकिन बदमाश अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। तिवारी ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें बनाई गई हैं। जल्द ही अपराधियों को कानून के शिकंजे में ले लिया जायेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static