लड़की बनने की जिद में काटा प्राइवेट पार्ट, फिर पछतावा हुआ तो… पहले जैसा होने के लिए करवा रहा सर्जरी

punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 02:43 AM (IST)

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से प्रयागराज आए एक प्रतियोगी छात्र का मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसने मानसिक असमंजस और जेंडर पहचान के संघर्ष के चलते खुद ही अपने प्राइवेट पार्ट को नुकसान पहुंचाया। अब उसे इस कदम पर पछतावा हो रहा है और वह पुनः अपने मूल शारीरिक स्वरूप में लौटना चाहता है। स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती युवक की स्थिति पर डॉक्टरों की एक टीम कार्य कर रही है। प्लास्टिक सर्जरी विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर मोहित जैन और डॉ. संतोष सिंह के अनुसार, युवक के अंग पूरी तरह कटे नहीं हैं बल्कि क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिससे सर्जरी की संभावना बनी हुई है। युवक को प्लास्टिक सर्जरी विभाग में रेफर किया गया है और बहुविभागीय चिकित्सकीय सलाह के आधार पर इलाज शुरू किया जा रहा है।

मानसिक दबाव और यूट्यूब से मिली "प्रेरणा"
युवक ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से खुद को एक लड़की की तरह महसूस करता था और गूगल व यूट्यूब पर जेंडर चेंज से संबंधित वीडियो देखता रहता था। इस डिजिटल जानकारी के आधार पर ही उसने एक सेक्सोलॉजिस्ट से परामर्श किया और फिर मेडिकल स्टोर से उपकरण व दवाएं खरीद कर अपने कमरे में खुद को सर्जरी के लिए तैयार किया। युवक ने खुद को एनेस्थीसिया का इंजेक्शन दिया और फिर सर्जिकल ब्लेड से अपने अंग को काटने का प्रयास किया। लेकिन जैसे ही एनेस्थीसिया का असर खत्म हुआ, दर्द असहनीय हो गया और मकान मालिक की मदद से उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया।

परिवार और चिकित्सकों के सहयोग से अब वापसी की कोशिश
डॉक्टरों का कहना है कि युवक को अब अपनी गलती का एहसास हो गया है। परिजनों की सलाह और समर्थन से उसने खुद को पुनः सामान्य स्थिति में लाने का निर्णय लिया है। प्लास्टिक सर्जरी और अन्य संबंधित विभागों के चिकित्सकों की टीम उसकी सर्जरी की तैयारी कर रही है। इस मामले ने न सिर्फ जेंडर डिस्फोरिया जैसी मानसिक स्थिति की गंभीरता को उजागर किया है, बल्कि इंटरनेट पर उपलब्ध अनफिल्टर्ड कंटेंट की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static