झांसी में पत्नी ने संबंध बनाने से किया इनकार, पति ने छत से फेंका… रीढ़ की हड्डी टूटी
punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 02:07 AM (IST)
Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए छत से नीचे फेंक दिया, क्योंकि उसने शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया था। घटना के बाद आरोपी पति मुकेश अहिरवार मौके से फरार हो गया, जबकि घायल पत्नी को पड़ोसियों ने अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार महिला की रीढ़ की हड्डी और सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
तीजा और मुकेश की प्रेम कहानी बनी त्रासदी
यह घटना ग्राम स्यावरी की है। घायल महिला की पहचान तीजा (26 वर्ष) पत्नी मुकेश अहिरवार के रूप में हुई है। तीजा और मुकेश की मुलाकात करीब तीन साल पहले हुई थी और दोनों के बीच प्रेम संबंध बने। एक दिन दोनों को घरवालों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया, जिसके बाद परिजनों ने मंदिर में शादी करा दी। शुरुआत में सब कुछ ठीक चला, लेकिन एक साल बाद रिश्ते में दरार आ गई। तीजा के अनुसार मुकेश शराब पीकर अक्सर मारपीट और उत्पीड़न करता था।
“ना” कहने पर दी जानलेवा सजा
तीजा ने बताया कि दो दिन पहले मुकेश घर आया और जबरन शारीरिक संबंध बनाए। अगले दिन जब उसने इनकार किया तो आरोपी गुस्से में बेकाबू हो गया। उसने पहले पत्नी को पीटा, फिर छत पर ले जाकर नीचे धक्का दे दिया। गंभीर रूप से घायल तीजा की चीखें सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और उसे मऊरानीपुर स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहाँ से उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
डॉक्टर बोले– रीढ़ की हड्डी टूटी, स्थिति गंभीर
डॉ. रविंद्र गुप्ता, झांसी मेडिकल कॉलेज ने बताया कि महिला की रीढ़ और सिर की हड्डी में गहरी चोटें हैं। फिलहाल वह खतरे से बाहर नहीं है और डॉक्टरों की टीम उसकी निगरानी कर रही है।
आरोपी फरार, पुलिस ने दर्ज किया केस
घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर आरोपी मुकेश अहिरवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और उसकी तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।

