कन्नौज में शनिवार शाम 10 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि, कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 55 हुई

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 08:03 PM (IST)

कन्नौज: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। दिन प्रतिदिन इससे संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इसी बीच कन्नौज में शनिवार देर शाम आई रिपोर्ट में 10 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया है। यह जिले के अभी तक एक दिन में मिले सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मरीज हैं। नए मिले 10 मरीजों में सभी प्रवासी श्रमिक शामिल हैं।

बता दें कि शनिवार सुबह आई रिपोर्ट में कोरोना के दो मरीज बढ़े थे। एक मरीज कन्नौज ब्लॉक के सीहपुर (पचोर) निवासी पत्नी, दो बच्चों व साले के साथ कैब से 27 मई को दिल्ली से आया था। घर जाने के बाद 28 मई को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में सैंपल दिया था।

इसी तरह दूसरा संक्रमित उमर्दा ब्लॉक के गांव बस्ता निवासी दिल्ली से 28 मई को कैब से आया था। 28 मई को ही सैंपल लिया गया। घर में क्वारंटाइन किया गया था। दोनों गांवों को हॉटस्पॉट बनाया है। जिले में अब कोरोना संक्रमण के 55 केस हो चुके हैं। जिनमें 32 एक्टिव और 23 ठीक हो चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static