नशे की लत ने छीना पिता का साया, पुत्र ने लाठी से पीट-पीटकर कर दी पिता की नृशंस हत्या..बस इतनी बात पर ले ली जान

punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 01:22 PM (IST)

महोबा ( अमित श्रोती): जनपद के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के मांगरौल कला गांव में एक कलयुगी पुत्र ने खूनी रिश्तों को तार-तार कर दिया। नशे का आदी पुत्र रमाशंकर (25) ने अपने ही पिता रामपाल अहिरवार (40) की सोते समय लाठी से पीट-पीटकर नृशंस हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
PunjabKesari
बताया जा रहा है कि मृतक रामपाल अहिरवार अपने घर में सो रहे थे। इसी दौरान आरोपी पुत्र रमाशंकर ने सुबह अचानक लाठी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सोते हुए रामपाल संभल नहीं सके और बिस्तर पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। जब परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे, तो रामपाल का खून से लथपथ शव देखकर उनके होश उड़ गए। परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां डॉक्टरों ने चिकित्सीय परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
PunjabKesari
मृतक के 80 वर्षीय पिता श्रीपत ने बताया कि उनका पोता रमाशंकर नशे का लती है। पिता रामपाल उसे खेत पर काम करने और हाथ बंटाने के लिए कहता था, जिससे वह नाराज था। इसी बात से आक्रोशित होकर रमाशंकर ने इस जघन्य घटना को अंजाम दिया। खास बात यह है कि चार वर्ष पूर्व जब रमाशंकर दुष्कर्म के मामले में जेल गया था, तब पिता रामपाल ने अपनी जमीन बेचकर उसे छुड़ाया था। इसके बावजूद उसने पिता की हत्या कर दी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इस हृदय विदारक घटना से गांव में मातम का माहौल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static