Lucknow: लड़की को जबरन उठा ले गए दबंग, कार में चीखती रही...लोगों को असलहे दिखाकर धमकाते रहे आरोपी
punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 07:10 PM (IST)
Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ जहां से सीएम से लेकर भाजपा के बड़े -बड़े नेता अपराध मुक्त प्रदेश होने का दावा करते हैं वहीं से बड़ी खबर आ रही है कि सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में कुछ दबंग युवती को जबरन कार से लेकर चले गए। घटना बुधवार की रात एशिया पैसिफिक रेजिडेंसी की बताई जा रही है। युवती की चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। लोगों ने विरोध किया तो दबंगों ने उन्हें धमकाकर शांत करा दिया।

इस घटना को देखकर आस पास मौजूद लोगों ने जब लड़की को जबरन ले जाने की वजह पूछी तो लड़कों ने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र ले जा रहे हैं। इसके बाद असलहा निकालकर लोगों को धमकाया। जब गार्ड ने गेट बंद करने की कोशिश की तो उस पर भी असलहा तान दिया। दंबगों ने बंदूक के दम पर वहा से लड़की को लेकर चले गए।

इस पूरी घटना की वीडियो लोगों ने बना ली। फिलहाल इस मामले को लेकर गुरुवार की सुबह लोग थाने पहुंचे और पुलिस को लिखित शिकायत दी। अर्जुनगंज स्थित एशिया पैसिफिक रेजिडेंसी के रहने वाले लोगों का आरोप है कि कॉलोनी के कुछ घरों में अवैध रूप से होटल चल रहा है।

