महिला ने जुड़वा बच्चों का नाम रखा क्‍वारंटाइन और सैनेटाइजर, कहा- दोनों हमें सुरक्षा देती है

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 11:20 PM (IST)

मेरठः कोरोना संकट के बीच लागू लॉकडाउन में कई बदलाव देखने को मिली है। कोरोना ने नवजात बच्चों के नामकरण पर भी अपना प्रभाव छोड़ना शुरु कर दिया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश मेरठ में एक महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया और दम्पति ने उनका नाम क्‍वारंटाइन और सैनेटाइज़र रखा है।

बता दें कि मामला मेरठ के मोदीपुरम क्षेत्र के पबरसा गांव का है। यहां रहने वाले दंपति वेनू और धर्मेन्द्र के इस कदम के बाद पूरे गांव में जुड़वा बच्चों के नाम चर्चा का विषय बने हुए हैं। इन जुड़वा बच्चों के माता-पिता का कहना है कि क्‍वारंटाइन और सैनेटाइज़र अब उनकी ज़िन्दगी का अहम हिस्सा हो गए हैं। ये दोनों चीज़े हमें सुरक्षा देती हैं। लिहाज़ा सुरक्षा का ये अहसास आजीवन बना रहे इसलिए उन्होंने अपने बच्चों का नाम क्‍वारंटाइन और सैनेटाइज़र रखा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static