मिर्जापुर में टीचर पत्नी से छेड़खानी का विरोध करने पर हाईकोर्ट के वकील पर जानलेवा हमला, दबंगों ने बेसबॉल बैट से पीटा... कहा- जान से मार दूंगा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 04:06 PM (IST)

Mirzapur News, (बृजलाल मौर्या): मिशन कंपाउंड कॉलोनी में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें हाईकोर्ट के वकील जॉन सैमसन सिंह पर कुछ युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। यह हमला उस समय हुआ जब वकील ने अपनी पत्नी, जो एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका हैं, के साथ हो रही छेड़खानी का विरोध किया।
PunjabKesari
क्या है पूरा मामला
जॉन सैमसन सिंह (34) अपनी पत्नी स्नेहलता सिंह (33) के साथ मिशन कंपाउंड कॉलोनी में रहते हैं। स्नेहलता एक सरकारी विद्यालय में शिक्षिका हैं और प्रतिदिन 40 किमी दूर स्थित स्कूल में जाती हैं। घटना के दिन स्नेहलता रोज़ की तरह सुबह स्कूल जाने के लिए निकलीं और रमईपट्टी चौराहे पर वाहन का इंतज़ार कर रही थीं। इसी दौरान तरकापुर कॉलोनी के रहने वाले सनी सोनकर, मुकेश सोनकर और मनीष सोनकर ने उनके साथ अश्लील टिप्पणी करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर जब युवक नहीं माने, तो स्नेहलता ने अपने पति को मौके पर बुला लिया। सैमसन सिंह ने मौके पर पहुंचकर युवकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे हाथापाई पर उतर आए। स्थिति सामान्य होने के बाद स्नेहलता स्कूल चली गईं और सैमसन घर लौट आए।
PunjabKesari
हमले की योजना बनाकर घर पहुंचे दबंग
कुछ देर बाद तीनों आरोपी 12-15 अन्य युवकों के साथ वकील के घर पर आ धमके। आरोप है कि उन्होंने सैमसन से गाली-गलौज की और फिर बेसबॉल बैट से उन पर हमला कर दिया। वकील के पैर पर इतनी जोर से वार किया गया कि बैट टूट गया। इसके बाद दूसरा युवक टूटा बैट लेकर आया और पीटना जारी रखा। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन हमलावरों ने उन्हें भी धमकाया और दौड़ा लिया। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें हमलावर वकील को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं आरोपी जाते हुए बोले- तुझे जान से मार दूंगा।

FIR दर्ज, दो आरोपी हिरासत में
पीड़ित वकील ने तीन नामजद आरोपियों समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। एसपी सिटी नितेश सिंह ने बताया कि मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और बाकी की पहचान की जा रही है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

पीड़िता की अपील
स्नेहलता सिंह ने कहा कि एक सप्ताह से उन्हें चौराहे पर छेड़खानी का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा, “मैं चाहती हूं कि जो मेरे साथ हुआ, वह किसी और के साथ न हो। हमें न्याय चाहिए ताकि ऐसा दुबारा किसी और के साथ न हो।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static