प्रयागराज में बेजुबान से दरिंदगी! नशे में धुत युवक ने कुत्ते की हत्या कर शव  को घसीटा, फिर पेट्रोल डालकर जलाया;  कहानी सुन कांप जाएगा कलेजा

punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 09:42 PM (IST)

Prayagraj News: शहर के शिवकुटी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। एक युवक ने नशे की हालत में पहले एक निर्दोष कुत्ते को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला और फिर शव को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। पूरी वारदात का वीडियो सामने आने के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

स्वराज नगर की घटना, वीडियो में कैद हुई हैवानियत
यह घटना 30 सितंबर की रात स्वराज नगर मोहल्ले की है, जहां विशाल नामक युवक ने पार्क में सो रहे एक बेजुबान कुत्ते पर अचानक हमला कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी शराब के नशे में था और पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। कुत्ते को लाठियों और लात-घूंसे से पीटने के बाद जब उसकी मौत हो गई, तब भी आरोपी नहीं रुका। उसने शव को घसीटते हुए सड़क किनारे लाया और पेट्रोल डालकर उसे जला डाला।

वीडियो वायरल, लोगों में आक्रोश
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि आरोपी किस तरह पेट्रोल की बोतल से शव पर ईंधन डाल रहा है और फिर आग लगा रहा है। इस नृशंस कृत्य को देखकर क्षेत्र में गहरा आक्रोश फैल गया है। लोग आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी विशाल को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम (Prevention of Cruelty to Animals Act) सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

शासन ने दी सख्त कार्रवाई का आश्वासन
प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि इस तरह की घटना को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि जानवरों के साथ अमानवीय व्यवहार करने वालों पर कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static