प्रयागराज में युवती के पेट से निकली ऐसी चीज, डॉक्टर्स भी रह गए हैरान… बचपन से मां-बहनों के बाल नोचकर खाने की लगी थी लत

punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 11:58 PM (IST)

Prayagraj News: प्रयागराज में पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती हुयी एक युवती के पेट से डाक्टरों ने शल्य चिकित्सा कर आधा किलो का बालों का गुच्छा निकाला है। बता दें कि कौशांबी जिले की अंडवा पश्चिम शरीरा सरसावा निवासी मंजू (21) बचपन से ही मानसिक तनाव और व्यवहारगत विकृति से जूझ रही थी। मानसिक असंतुलन के कारण उसे बाल खाने की आदत लग गई थी। वह अक्सर अपनी मां और बहनों के बाल नोचकर खा जाती थी, जिससे धीरे-धीरे उसके पेट में बालों का एक बड़ा गुच्छा बन गया। कुछ समय बाद मंजू को लगातार पेट में तेज़ दर्द, उल्टी, भूख न लगना और वजन तेजी से गिरने जैसी गंभीर समस्याएं होने लगीं।
PunjabKesari
1.5 फीट लंबा और 10 सेंटीमीटर मोटा था बालों का गुच्छा
परिजन उसे कई अस्पतालों में ले गए, कई अल्ट्रासाउंड जांचें कराईं, पर बीमारी की सही पहचान नहीं हो सकी। कोई डॉक्टर ऑपरेशन को तैयार नहीं था, आखिरकार युवती को प्रयागराज के नारायण स्वरूप हॉस्पिटल लाया गया, जहां वरिष्ठ सर्जन डॉ. राजीव सिंह, डॉ. विशाल केवलानी, डॉ. योगेंद्र, और डॉ. राज मौर्य की विशेषज्ञ टीम ने युवती का सफल ऑपरेशन किया और पेट से बालों की बड़ी गांठ निकाली। मंजू के पेट से जो बालों का गुच्छा निकला, वह लगभग 1.5 फीट लंबा और 10 सेंटीमीटर मोटा था। बाल आपस में चिपककर एक कठोर ट्यूमर का रूप ले चुके थे।

दो घंटे तक चला जटिल ऑपरेशन
डॉ. राजीव सिंह के मुताबिक यह एक अत्यंत जटिल ऑपरेशन था, जो करीब दो घंटे तक चला। ऑपरेशन के दौरान भोजन की थैली को खोलकर सावधानीपूर्वक लाखों बालों के गुच्छे निकाले गए। इसके बाद आंतों की सफाई की गई और खाने की थैली को रिपेयर कर पुनः सामान्य स्थिति में लाया गया। ऑपरेशन के बाद मंजू अब पूरी तरह से स्वस्थ है। वह सामान्य खाना खा रही है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अब वह मानसिक रूप से भी काफी स्थिर हो रही है। मनोचिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static