UP News: अब श्रावस्ती में टूटी संबंधों की मर्यादा, चाचा ने मासूम को बनाया अपनी हवस का शिकार, बच्ची की हालत नाजुक

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 02:21 PM (IST)

श्रावस्ती (दुर्गेश शुक्ला) : उत्तर प्रदेश के औरेया के बाद अब श्रावस्ती से रिश्तों के शर्मसार करने वाली घटना प्रकाश में आई है। जहां पर एक चाचा ने अपनी 5 साल की मासूम भतीजी के साथ बलात्कार किया और उसको खून में लथपथ अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम को अस्पताल पहुंचाया। यहां पर उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।

टॉफी का लालच देकर किया बलात्कार 
पूरा मामला श्रावस्ती के थाना हरद्दतनगर गिरन्ट के अचरौरा शाहपुर का है। जहां पर एक 5 साल की मासूम के साथ उसके सगे चाचा ने बलात्कार जैसी घटना को अंजाम दिया है। शुक्रवार को पांच वर्षीय बालिका गांव में बने आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने गई थी। जहां पहुंचा आरोपी चाचा 21 वर्षीय गोकुल उसे टॉफी का लालच देकर स्कूल के पीछे ले गया। जहां उसने बलात्कार जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया और उसे खून में लथपथ छोड़कर मौके से फरार हो गया। 

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
सूचना पर पहुंची हरद्दतनगर गिरन्ट की पुलिस ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उसकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां पर उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं अपराधी अभी भी मौके से फरार है। एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static