Rampur News: लापता 4 वर्षीय मासूम बच्चे का नाले के पास मिला अधजला शव, परिजनों ने पड़ोसियों पर लगाया हत्या का आरोप
punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 01:20 AM (IST)
Rampur News, (रवि शंकर): थाना केमरी क्षेत्र के नाले के पास मिली बच्चे की डेड बॉडी से अफरा तफरी मच गई। बीते दिन गंगापुर कदीम से करीब 4 वर्षीय बच्चा गायब हो गया था जिसकी तलाश उसके परिजन कर रहे थे। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी थी और पुलिस भी लगातार बच्चों को ढूंढने का प्रयास कर रही थी लेकिन रविवार को नाले के पास 4 वर्षीय मासूम बच्चे की डेड बॉडी मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने 4 वर्षीय मासूम बच्चे की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। परिजनों ने पड़ोसियों पर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना केमरी क्षेत्र के गंगापुर कदीम से कल सुबह 9:00 बजे के करीब 4 वर्षीय बच्चा गायब हो गया था जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे और कल रात में इसकी सूचना थाना कैमरी को दी गई थी। जिसपर थाना कैमरी लगातार उस बच्चे की तलाश कर रही थी। इसी बीच रविवार को सुबह उस बच्चे की डेड बॉडी नाले में अधजली अवस्था में मिली है। परिजनों ने अपने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगा कर एफआईआर दर्ज करी है।
उन्होंने बताया कि एफआईआर पंजीकृत कर ली गई है, विवेचना की जा रही है कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है साक्षी संकलन की कार्रवाई की जा रही है। साक्षी संकलन में और पूछताछ में जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उनके आधार पर दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।