गर्मियों में निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर योगी सरकार का निर्देश, कहा- 31 मार्च तक पूरी कर लें तैयारियां
punjabkesari.in Thursday, Feb 11, 2021 - 06:58 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने आगामी गर्मियों में बिजली की मांग बढ़ने के मद्देनजर उपभोक्ताओं को इसकी निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये 31 मार्च तक सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिये हैं। शर्मा ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश विद्युत निगम के कार्यों की समीक्षा करने के दौरान कहा कि गर्मियों में भी उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति हो, इसके लिये सभी तैयारियां 31 मार्च से पहले पूरी कर ली जायें और इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को सुधारों के लिए 100 दिन की कार्ययोजना पर काम करने को भी कहा।
शर्मा ने ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव को इसकी सतत निगरानी के निर्देश देते हुए कहा कि वह अपने स्तर से तैयारियों को लेकर सभी विद्युत वितरण कम्पनियों के ‘समर प्लान' की समीक्षा कर लें। साथ ही जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों पर भी कार्रवाई हो। बिजली मंत्री ने कहा कि विद्युत निगम 90 हजार करोड़ के घाटे से गुजर रहा है और ऐसे में बिजलीकर्मी सभी बकायेदार उपभोक्ताओं के दरवाजे खटखटाएं तथा उन्हें भुगतान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि कनेक्शन काटना कोई विकल्प नहीं है, इसका विशेष ध्यान रखें।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

US जनरल मिले की चेतावनी- ताइवान पर हमले की फिराक में चीन ! स्थिति पर अमेरिका की पैनी नजर

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में CM जयराम ने रखा HP सरकार का रिपोर्ट कार्ड, विस चुनावों को लेकर बनी रणनीति

लूटपाट व छीना झपटी करने वाले गिरोह के 4 आरोपी काबू

ENG v IND : शतकीय पारी खेलने के बाद जडेजा ने कहा- इंग्लैंड में शतक हमेशा विशेष होता है