यूपी के इस जिले में तीन उपनिरीक्षकों समेत सात पर गिरी गाज, जानिए क्यों हुए निलंबित

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 03:41 PM (IST)

मेरठ: जिले के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने गोकशी की घटनाओं को रोकने में नाकाम रहने के आरोप में सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसएसपी विपिन ताडा ने सकौती पुलिस चौकी पर तैनात उप निरीक्षक अजीत सिंह, उप निरीक्षकों (प्रशिक्षणाधीन) वरूण कुमार व सचिन बाबू, हेड कांस्टेबल अभिषेक कुमार व राहुल कुमार और कांस्टेबल सद्दाम व प्रताप को निलंबित कर दिया है।

 जिले में सभी थाना प्रभारियों को गोकशी पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं और इसमें विफल रहने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्रवाई गोकशी नहीं रोकने पर की गई है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार शनिवार को सकौती चौकी क्षेत्र में गोहत्या का मामला सामने आया था और उच्चाधिकारियों के कई बार निर्देश देने के बाद भी क्षेत्र में ऐसी घटनाओं को पुलिसकर्मी नहीं रोक पा रहे। इससे पहले एसएसपी विपिन ताड़ा ने गत वर्ष 11 दिसंबर को गोकशी के आरोप में ही पूरी खिवाई चौकी को निलंबित कर दिया था।

ये भी पढ़ें:- Sorry मां...इसमें किसी का दोष नहीं, मैं खुद ये कर रहा.....युवक का इंस्टाग्राम पर  पोस्ट देख घरवालों में पसरा मातम

हाथरस : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक युवक ने मौत को गले लगाने से पहले इंस्टाग्राम पर अपनी मां के लिए लिखा कि मां इसमें किसी का दोष नहीं है और फिर घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटकर जान दे दी। घर में युवक को फंदे पर लटका देख परिवार के होश उड़ गए। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलने पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static