इस मंदिर में मुर्गी के कच्चे अंडे चढ़ाकर होती है पूजा, संतान प्राप्ति के लिए दूर-दूर से पहुंचते हैं लोग
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 05:23 PM (IST)

UP News: देश में अलग-अलग जगहों पर मंदिरों में पूजा करने की अलग-अलग प्रथा होती है। कहीं दूध, फूल, तो कहीं बलि भी चढ़ाई जाती है। लेकिन यूपी में एक ऐसा मंदिर है जहां पर मुर्गी के कच्चे अंडे चढ़ाए जाते हैं।
आपको बता दें कि फिरोजाबाद जिले के बिलहना गांव में स्थित है। बाबा नगर सेन के प्राचीन मंदिर में भक्तों की अटूट श्रद्धा देखने को मिलती है। यहां विशेष रूप से बच्चों की सलामती और संतान प्राप्ति की मन्नतें लेकर दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचते हैं। मंदिर में पूड़ी-हलवा के साथ-साथ मन्नत पूरी होने पर मुर्गी के कच्चे अंडों का भी भोग चढ़ाया जाता है, ये यहां की अनोखी परंपरा है।
वैशाख महीने में 3 दिन लगता है मेला
यहां पर साल वैशाख माह में तीन दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं। धार्मिक आस्था और परंपरा का यह संगम बाबा नगर सेन मंदिर को खास बनाता है।