अकेलापन दूर करने के लिए डेटिंग एप पर दोस्ती, फिर घर बुलाया युवक ; दूर नहीं हुई तन्हाई, अलग से हो गई पिटाई, 3 लाख भी लूटे
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 01:23 PM (IST)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बेहद हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जिले की रवींद्रपल्ली कॉलोनी के निवासी 53 वर्षीय टूशन टीचर के पिता की चार महीने पहले मौत के बाद वह अकेलापन महसूस कर रहा था। जिसे दूर करने के लिए टीचर ने ग्रिंडर ऐप पर प्रोफाइल बनाई थी। इस डेटिंग ऐप से उसकी दोस्ती एक युवक से हुई। बुधवार को टीचर ने उसे अपने घर बुला लिया। युवक ने टीचर के घर पहुंचने पर अपने एक दोस्त को भी बुला लिया। फिर दोनों ने मिलकर टीचर के हाथ-पैर और मुंह बांध कर पिटाई की। साथ ही अलमारी में रखे तीन लाख रुपए भी लेकर फरार हो गए। बता दें कि डेटिंग ऐप 'ग्रिंडर' एलजीबीटीक्यू समुदाय के लोगों के लिए है।
पुलिस कर ही आरोपियों की तलाश
इस घटना के बाद टीचर ने रवींद्रपल्ली थाने में केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने डकैती की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर एसीपी अनिद्य बिक्रम सिंह ने बताया कि रवींद्रपल्ली में रहने वाले कृष्णेंदु चटर्जी ने ग्रिंडर ऐप से एक युवक को दोस्ती के लिए घर बुलाया था। युवक जब घर पहुंचा और दोनों की बातचीत शुरू हुई तो उन्होंने बताया कि वह अकेले रहते हैं। जिसका वायदा उठा कर युवक ने अपने एक साथी को घर पर बुला लिया। दोनों ने मिलकर कृष्णेंदु चटर्जी के साथ मारपीट की और आलमारी में रखे 3 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।