यूपी निकाय चुनाव के मद्देनजर यूपी कांग्रेस ने जारी किया मेनिफेस्टो, किए ये वादे

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2023 - 06:56 PM (IST)

लखनऊ (अश्वनी सिंह): यूपी के निकाय चुनाव के मद्देनजर यूपी कांग्रेस ने बुधवार को अपना चुनावी मेनिफेस्टो जारी किया। लखनऊ कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित कांफ्रेंस के दौरान मेनिफेस्टो जारी किया गया। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खबरी नसीमुद्दीन सिद्दीकी सहित अन्य प्रवक्ता व नेता मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी सरकार ने 5 साल पहले नगर निगम नगर पालिका और नगर पंचायत को लेकर जो घोषणा की थी वो खोखली साबित हुई है।
PunjabKesari
उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार ने स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की थी वह भी काम पूरा नहीं हुआ। तमाम ऐसे वादे थे जो सरकार ने किए थे, लेकिन उन पर कोई काम नहीं हुआ 5 साल में जो बीजेपी नहीं दे पाई है। वह कांग्रेस देगी और जनता की कसौटी पर कांग्रेस खरी उतरेगी। उन्होंने कहा बीजेपी की सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से फेल है। कांग्रेस बीजेपी की तरह जुमलेबाजी नहीं करेगी जमीनी स्तर पर काम करेगी कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में कई वादे किए हैं जिसमें कहा गया है कि नगर निगम नगर पालिका परिषद नगर पंचायतों में साफ-सुथरी सोचे नालियों और गलियां होंग। प्रत्येक नागरिक को शुद्ध जल उपलब्ध कराया जाएगा। धार्मिक स्थलों व पार्को का सौन्दरीयकरण होगा। पर्यावरण की उच्च गुणवत्ता का पालन होगा। हर गरीब बेसहारा को इंदिरा कैंटीन के माध्यम से मुफ्त भोजन दिया जाएगा। छात्रों के लिए पुस्तकालय की व्यवस्था कराई जाएगी।  छुट्टा जानवरों से निजात दिलाई जाएगी। संचारी रोगों की रोकथाम के लिए दवाओं का वितरण होगा। चिकित्सा की व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा 

रेहड़ी  ठेला और सप्ताहिक बाजारों के लिए उचित स्थान का प्रबंध किया जाएगा। कूड़ा निस्तारण के लिए सुनिश्चित व्यवस्था की जाएगी। मकान और जलकर व्यवस्था को सस्ता और सुलभ बनाया जाएगा। स्कूलों अस्पताल मॉल आदि के पास पार्किंग की व्यवस्था व सुंदरता पर ध्यान दिया जाएगा। धार्मिक स्थलों पर साफ-सफाई लाइटिंग और शुद्ध पेयजल की मुफ्त व्यवस्था की जाएगी।ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशनों को भी बनाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static