आजम खां के खिलाफ इनकम टैक्स की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी, गोल्ड वैल्यूएशन की टीम आवास पर मौजूद

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2023 - 01:13 PM (IST)

रामपुर: समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और पूर्व मंत्री आजम खां के खिलाफ चल रही जांच लगातार दूसरे दिन भी जारी है। अब लगभग 24 घंटे बीत जाने के बाद भी आयकर की टीम ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है।  आयकर विभाग के लगभग 40 अधिकारी मौके पर उनके घर में संदिग्ध फाइलों की जांच पड़ताल कर रहे है। मिली जानकारी के मुताबिक आज गोल्ड वैल्यूएशन की टीम भी आजम खान के आवाज पर पहुंची है। बता दें कि बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 30 से अधिक परिसरों में आयकर विभाग की टीम ने छापे मारी की। सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की टीम उत्तर प्रदेश के रामपुर, सहारनपुर, लखनऊ, गाजियाबाद और मेरठ के अलावा पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में कुछ परिसरों की तलाशी ले रही है। सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग की जांच आजम और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा संचालित कुछ न्यासों से संबंधित है। 

 अखिलेश बोले- "केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही सरकार 
सपा ने इस छापेमारी की कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पार्टी ने आजम और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी को "तानाशाही" और "केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग" करार दिया तथा यह भी कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता इसका जवाब देगी। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी बिना किसी का जिक्र किए छापेमारी को लेकर सरकार पर हमला किया। यादव ने एक्स पर लिखा, ‘‘सरकार जितनी कमजोर होगी, विपक्ष पर छापे उतने ही बढ़ेंगे।'' सपा प्रमुख ने यहां जारी एक बयान में कहा, "आजम सच्चाई की आवाज हैं। उन्होंने बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव रखी है। शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय बनाया। वह हमेशा सांप्रदायिक ताकतों से लड़ते रहे हैं। आज पूरी समाजवादी पार्टी खड़ी है। भाजपा सरकार केंद्रीय संस्थानों का दुरुपयोग कर रही है।'' यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की कार्रवाई ''संविधान और लोकतंत्र विरोधी'' है।

 बदले की भावना से काम कर रही भाजपा 
सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘भाजपा सरकार लगातार विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ बदले की भावना से काम कर रही है। इससे पहले भी भाजपा ने आजम खान की ईमानदार छवि को धूमिल करने के लिए फर्जी मुकदमे दर्ज कराए थे। बाद में उन्हें अदालत से राहत मिल गई थी।" उन्होंने कहा, ''भाजपा सरकार विपक्षी एकता और उसके ‘इंडिया' गठबंधन से डरी हुई है। घोसी विधानसभा उपचुनाव में हार से पूरी भाजपा परेशान है। सरकार जितनी कमजोर होगी, विपक्ष पर छापे उतने ही बढ़ेंगे । सरकार को तानाशाही और केन्द्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग बंद करना चाहिए।'' यादव ने कहा, "भाजपा के लोगों को याद रखना चाहिए कि तानाशाहों का अहंकार निश्चित रूप से खत्म होना है। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता लोकतंत्र विरोधी, संविधान विरोधी और तानाशाही आचरण वाली भाजपा सरकार को करारा जवाब देगी।" सूत्रों ने बताया कि आयकर जांच सपा नेता पूर्व मंत्री आजम और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा संचालित कुछ ट्रस्ट से संबंधित है।


सूत्रों के मुताबिक, कौशिक जौहर अली ट्रस्ट की देखरेख करती थीं। इस ट्रस्ट ने ही उत्तर प्रदेश के रामपुर में मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय का निर्माण कराया था। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक कौशिक ने आजम के बड़े बेटे अदीब के साथ पढ़ाई की थी। मई 2022 में जब आजम को तबीयत खराब होने पर सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था तब उन्होंने उनकी देखभाल की थी। पुलिस उपायुक्त निपुण अग्रवाल कहा कि कौशिक के आवास पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची। इस दौरान घर के दरवाजे बंद कर दिए गए और किसी को भी परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। आयकर विभाग की टीम के साथ अर्द्धसैनिक बल का एक दल भी मौजूद था। 

अधिकारियों ने गाजियाबाद जिले की पुलिस से कोई मदद नहीं मांगी। रामपुर से प्राप्त एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आजम खान जेल रोड स्थित अपने घर में हैं। रामपुर की एमपी-एमएलए अदालत ने पिछले साल आजम को नफरत भरा भाषण देने के एक अन्य मामले में दोषी ठहराया था। यह मुकदमा वर्ष 2019 में मिलक कोतवाली क्षेत्र के खटानगरिया गांव में एक सार्वजनिक बैठक में दिये गये उनके सम्बोधन से सम्बन्धित था। इस मामले में उन्हें तीन साल की कैद की सजा सुनाई गई थी। रामपुर से 10 बार विधायक रह चुके आजम को सजा सुनाये जाने के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा के अयोग्य घोषित कर दिया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static