घरेलू हिंसा मामलाः पत्नी हसीन जहां की याचिका पर बढ़ी क्रिकेटर मोहम्मद शमी की मुश्किलें
punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2023 - 11:07 AM (IST)

मुरादाबाद: क्रिकेटर मोहम्मद शमी की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। पत्नी से घरेलू विवाद मामले ने दोबारा दस्तक दी है। अब उन्हें पत्नी हसीन जहां के घरेलू हिंसा विवाद में कोर्ट से जमानत करानी पड़ेगी। 30 दिन के भीतर यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी। अलीपुर की अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश की अदालत ने यह निर्णय सोमवार को दिया है।
कोर्ट ने शमी के प्रार्थना पत्र पर गिरफ्तारी वारंट पर लगाई थी रोक
साल 2019 में शमी की पत्नी हसीन जहां ने पश्चिम बंगाल के अलीपुर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने शमी के प्रार्थना पत्र पर गिरफ्तारी वारंट पर रोक लगा दी थी। चार साल से मामला अलीपुर के एसीजेएम कोर्ट में लंबित होने को लेकर हसीन जहां ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने मामले को एक जल्द निस्तारण के दिए थे आदेश
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने अलीपुर कोर्ट को एक माह के भीतर मामले की आपराधिक पुनरीक्षण और निस्तारण के निर्देश दिए थे। सुप्रीम कोर्ट से इस आदेश की कॉपी लेने के बाद हसीन कोलकाता लौट गई थी।
अब मुझे न्याय मिलने की उम्मीद जगी हैः हसीन जहां
बुधवार को दूरभाष पर बातचीत में हसीन जहां ने सेशन कोर्ट अलीपुर के निर्णय की जानकारी दी। कोर्ट के निर्णय की प्रति के माध्यम से बताया कि अब मुझे न्याय मिलने की उम्मीद जगी है। मेरा मानना है कि मेरे साथ इंसाफ होकर रहेगा। बोलीं, मेरे साथ मासूम प्र बेटी का भरण पोषण भारी पड़ रहा है। जिस अबला को चार साल से यह दिन देखना पड़ रहा है, उसकी पीड़ा कोई भी संवेदनशील आदमी समझ सकता है। मुझे न्यायपालिका और अल्लाह पर पूरा भरोसा है।