लखनऊ की लॉ-यूनिवर्सिटी में फ्रेशर पार्टी के दौरान अभद्र टिप्पणी, सीनियर ने मंच से छात्राओं के बॉडी पार्ट और रिलेशनशिप पर किया कमेंट
punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 05:04 AM (IST)

Lucknow News, (अश्वनी कुमार सिंह): देश की संसद में जहां नारी शक्ति अधिकार की बात हो रही है महिलाओं को आरक्षण को लेकर संसद में बहस चल रही है, वहीं उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा और समानता को लेकर बात करने वाली योगी सरकार की जमीनी हकीकत कुछ अलग ही नजर आ रही है। बता दें कि लखनऊ के राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी में सीनियर द्वारा दिए गए फ्रेशर पार्टी में मंच से छात्रों की बॉडी, रिलेशन और प्राइवेट पार्ट तक की बात की गई। कानून की पढ़ाई करने वाले छात्रों के द्वारा वायरल हो रहे वीडियो से साफ हो गया है कि छात्रों को अपमानित ही नहीं किया गया बल्कि समाज और तंत्र को भी शर्मसार कर दिया। वहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन इस बेशर्म हरकत को जांच की आड़ में डेढ़ महीने से दबाता रहा है।
सीनयऱ ने खुले मंच से छात्राओं के प्राइवेट पार्ट पर किया कमेंट
लॉ कॉलेज में प्रेशर इवेंट 2 से 6 अगस्त के बीच में हुआ। सीनियर यानी थर्ड ईयर के छात्रों ने जूनियर यानी सेकंड ईयर के छात्रों को फ्रेशर पार्टी दी। लॉ यूनिवर्सिटी में सेकंड ईयर में आने के बाद ही नए बैच को फ्रेशर पार्टी मिलती है। 5 अगस्त को होस्टिंग नाम के एक इवेंट को एकेडमिक बिल्डिंग में ऑर्गेनाइजेशन किया गया। इस दौरान आरोप है कि सीनियर छात्र जूनियर छात्राओं पर बॉडी शमिंग, होमोफीलिया, महिलाओं की क्षमता और रिलेशन को लेकर बाकायदा नाम लेकर मंच से बोलते रहे। जूनियर छात्राओं का आरोप है कि इस दौरान फीमेल स्टूडेंट को टारगेट किया गया उनकी बॉडी, कैरेक्टर, प्राइवेट लाइफ पर कमेंट किया गया। खुले मंच से छात्राओं से अवादाता होने की बात जब प्रशासन से की गई तो यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मामले में ढुलमुल रवैया अपनाया।
डेढ़ महीने तक कुलपति को नहीं लगी भनक
छात्राओं की दलील है कि इवेंट के दौरान ही उन्होंने इसका विरोध किया लेकिन सीनियर होने के कारण तब तक आरोपी के पक्ष में कई लोग आ चुके थे, हालांकि स्टूडेंट लगातार हॉस्टल वार्डन, फैकल्टी मेंबर्स और प्राक्टोरियल बोर्ड से गुहार लगाते रहे। वहीं लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति संजय सिंह ने कहा कि 16 सितंबर के आसपास मुझे इस घटना की जानकारी मिली। यूनिवर्सिटी के सीनियर फीमेल फैकल्टी प्रोफेसर सी वरलक्ष्मी चेयरपर्सन बनाते हुए नई कमेटी गठित की गई है। पूरे मामले की जांच की जाएगी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी।