UP के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र बोले- ‘हर नागरिक के योगदान से भारत बनेगा विकसित राष्ट्र’

punjabkesari.in Friday, Jan 27, 2023 - 01:08 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्य सचिव (Chief Secretary) दुर्गा शंकर मिश्र (Durga Shankar Mishra) ने गुरूवार को कहा कि पिछले कुछ सालों में देश (Country) में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है मगर देश को विकसित राष्ट्र (Developed Nation) बनाने के लिये हर नागरिक को अपना योगदान देना होगा। गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर अपने सरकारी आवास पर ध्वजारोहण के बाद मिश्र ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिये देश के हर नागरिक को अपना योगदान देना होगा, अपनी क्षेत्र में श्रेष्ठता हासिल करनी होगी। उन्होंने सभी से अपेक्षा की कि वह श्रेष्ठ से श्रेष्ठतम स्तर तक जायें और देश, प्रदेश, शहर, गांव व समाज के लिये योगदान करें।   

यह भी पढ़ें- Republic Day: फिर विवादों में घिरा AMU, VC के तिरंगा फहराने के बाद छात्रों ने लगाए ‘अल्लाह हू अकबर' के नारे 

PunjabKesari
G-20 की 11 बैठकें UP में हो रही: मुख्य सचिव
उन्होंने कहा ‘‘ यह गर्व का विषय है कि जी-20 देशों का नेतृत्व हमारा देश कर रहा है। विकसित देशों के समक्ष एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य के लक्ष्य को लेकर देश में हर क्षेत्र में तमाम सारे काम हुये जो अविश्वसनीय हैं, उन्हें साझा करेगा। खुशी की बात है कि जी-20 की 200 बैठकों में से 11 बैठकें हमारे प्रदेश के चार शहरों-गौतमबुद्ध नगर, आगरा, लखनऊ और वाराणसी में हो रही हैं। हमारा लक्ष्य विकसित देश बनने का है, इसलिये यह अच्छा मौका है जानने-समझने का कि विकसित देश में रहने वाले लोगों के अन्दर ऐसी क्या खासियत, खूबियां, कार्यव्यवहार या उपलब्धियां हैं, जिसकी वजह से विकसित हैं, तभी हम भी विकसित हो सकेगें।''      

यह भी पढ़ें-   Republic Day: अलीगढ़ में मुस्लिम शिक्षक का राष्ट्रगान गाने से इनकार, मां सरस्वती पर भी नहीं चढ़ाए फूल, कहा- मेरे मजहब में नहीं...  

पिछले 8-9 साल में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है
मिश्र ने कहा कि पिछले 73 वर्ष में तमाम सारे काम हुये हैं, जिनके लिये हर भारतीय को गर्व करना चाहिये। खासतौर पर पिछले 8-9 साल में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है, ऐसी विकास की लहर आयी है, जिसने हर नागरिक, हर संस्था को जोड़कर देश को विकसित करने और हर नागरिक को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने पर ध्यान दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static