बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बदार्शत नहीं करेगा भारत, इजरायल जैसा कदम उठाए सरकार: प्रवीण तोगड़िया

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 04:54 PM (IST)

हाथरस ( सूरज मौर्य): उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो तो भारत चुप नहीं रह सकता है। बांग्लादेश के चार टुकड़े करने के लिए भारत की सेना को आदेश देने की तैयारी भारत सरकार को करनी होगी। वही उन्होंने कहा कि एक बच्चा करोगे तो मिट जाओगे, 3 बच्चे करेंगे तो बच जाओगे। उन्होंने कहा कि हिन्दू भाइयों हिम्मत करो घरों में तीन बच्चे खेले,संकल्प करो हमारे घरों में तीन बच्चे खेलते दिखाई दे।

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया हाथरस में पत्रकारवार्ता के दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।जब पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार हुआ था तब भी हमने ने पाकिस्तान के दो टुकड़े करके बांग्लादेश बनाया था। हम चाहते है कि इजरायल जैसा काम होना चाहिए यहूदियों पर अत्याचार होता है तो इजरायल कही पर भी जाकर मारता है।

 उन्होंने कहा कि भारत देश को भी हिंदुओं की रक्षा को लेकर इजरायल जैसा कदम उठा चाहिए। मंदिरों के ऊपर मस्जिद निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि 400 वर्ष पुरानी कोई मस्जिद बनाई गई है वह मंदिर तोड़कर बनाई गई है। ज्ञानवापी सर्वे पर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि टांग खींचने का काम न करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static