Railway का बड़ा फैसला: अब मोबाइल Ticket नहीं चलेगा... दिखानी होगी टिकट की physical कॉपी! यात्रियों को नहीं मिलेगी एंट्री?

punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 07:22 PM (IST)

Indian Railways : भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को साफ किया कि अनारक्षित ट्रेन टिकट के लिए प्रिंटेड कॉपी साथ रखने को लेकर कोई नया नियम जारी नहीं किया गया है। रेलवे की यह प्रतिक्रिया उन मीडिया रिपोर्ट्स के बाद आई है, जिनमें नियमों में बदलाव का दावा किया गया था। 

रेलवे के अनुसार, अनारक्षित टिकट से जुड़े नियम पहले की तरह ही लागू हैं। यदि किसी यात्री ने अनारक्षित टिकट का भौतिक प्रिंट लिया है, तो यात्रा के दौरान उसे अपने पास रखना आवश्यक है। वहीं, डिजिटल माध्यम से टिकट बुक करने वाले यात्री मोबाइल फोन पर उपलब्ध डिजिटल टिकट दिखाकर जांच करा सकते हैं। रेलवे ने दोहराया है कि इस संबंध में कोई नया निर्देश जारी नहीं किया गया है और मीडिया में प्रसारित जानकारी भ्रामक है।

यह भी पढ़ें : 'UP में पिछली सरकारों के माफिया राज ने बर्बाद किया कॉपरेटिव क्षेत्र, BJP ने संभाला', युवा सहकार सम्मेलन में बोले CM Yogi 

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की पूर्ववर्ती सरकारों पर राज्य के सहकारिता क्षेत्र को ‘‘बर्बाद'' करने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि पिछली सरकारें ‘‘एक जिला, एक माफिया'' पालती थीं मगर वर्तमान सरकार ‘‘एक जिला, एक सहकारी बैंक'' की दिशा में आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री ने यहां आयोजित ‘युवा सहकार सम्मेलन' में कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के शासन में सहकारिता विभाग की हालत बहुत खराब थी ....  पढ़ें पूरी खबर.....  

 

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static