Indian Railways: ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम में धांधली रोकने के लिए रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, एक अक्टूबर से लागू होगा नया नियम
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 01:54 PM (IST)

यूपी डेस्क: रेल टिकट की बुकिंग में धांधली को रोकने के लिए अब भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। दअरसल, Indian Railways अगले महीने से ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। विभाग ने बताया कि 1 अक्टूबर 2025 से रिजर्वेशन खुलने के बाद पहले 15 मिनट केवल वही लोग ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे जिनका आधार (Aadhaar) वेरिफिकेशन हुआ है। यह नियम IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर लागू होगा।
रेलवे के अधिकारी ने बताया कि आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य कर दिया गया है, ताकि आम उपयोगकर्ताओं को लाभ मिल सके और बेईमान तत्वों द्वारा दुरुपयोग को रोका जा सके भारतीय रेलवे के कम्प्यूटरीकृत पीआरएस काउंटरों पर सामान्य आरक्षित टिकटों की बुकिंग के वक्त में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
साथ ही प्राधिकृत टिकट एजेंटों द्वारा पहले दिन आरक्षित टिकट बुक करने के लिए, सामान्य आरक्षण खुलने के 10 मिनट के प्रतिबंध में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह फैसला रेलवे आरक्षण व्यवस्था का लाभ सबसे पहले आम उपयोगकर्ताओं तक पहुँचाने के लिए और बेईमान तत्वों द्वारा इस सुविधा के दुरुपयोग को रोकने के लिए गया है।