भारत-पाक तनाव...छुट्टियां रद्द; फूलमाला पहन और तिलक लगाकर हमारी सुरक्षा के लिए रवाना हुए जवान

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 03:35 PM (IST)

India-Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते हुए तनाव को देखते हुए सैना के जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। कमांड से आर्डर आने पर सैनाकर्मी जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो रहे है। वो अपने वतन की सुरक्षा के लिए अपने घर परिवार को छोड़ कर जंग के मैदान में जा रहे है। इन देशभक्तों में काफी उत्साह है और वो माथे पर तिलक लगाकर और गले में फूलमाला पहन कर रवाना हो रहे है। 

'भारत माता की जय...'
गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर अमरनाथ एक्सप्रेस में सवार होने पहुंचे इन देशभक्तों ने फूलमाला पहने, माथे पर तिलक लगाए जब भारत माता के जयकारे लगाए तो पूरा परिसर गूंज उठा। अन्य यात्रियों ने भी उनके संग वंदे मातरम और भारत माता की जय बोलकर देश सेवा भक्ति की भावना दिखाई।

लगातार बढ़ रहा तनाव 
बता दें कि भारत-पाकिस्तान में तनाव लगातार बढ़ रहा है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया है। जिसके जबाव में पाकिस्तान ने भी ऑपरेशन बुनयान उल मरसूस (Operation 'Bunyan ul Marsoos) चलाया है। इसके तहत पाकिस्तान भारत के रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहे है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static