UP के इस जिले में स्कूलों के बाद अब सरकारी दफ्तर भी रहेंगे बंद, इतने दिनों की छुट्टियों का ऐलान, बच्चों संग पेरेंट्स की भी मौज!

punjabkesari.in Sunday, Jan 11, 2026 - 01:53 PM (IST)

गोरखपुर: मकर संक्रांति पर्व को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मंडल के सभी जिलों में 14 और 15 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में कमिश्नर अनिल ढींगरा ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं। 

अवकाश के दौरान सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। मकर संक्रांति के मौके पर गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने के लिए दोनों दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

यह भी पढ़ें : रात 3:30 बजे ड्यूटी के बाहने लेडी कांस्टेबल को होटल बुला नशीली चीज पिलाई, फिर 4 साथी पुलिसकर्मियों ने किया गैंगरेप; 8 साल तक.... कभी quarter, तो कभी थाने... 

सोमवार से खुलेंगे स्कूल
प्रदेश में घने कोहरे और शीतलहर के चलते बच्चों को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए कक्षा 12 तक के अधिकांश विद्यालय शनिवार तक बंद रखे गए हैं। रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा, जबकि सोमवार से स्कूलों का संचालन दोबारा शुरू होगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static