भारत-नेपाल सीमा पर चीनी नागरिक की घुसपैठ, SSB ने किया गिरफ्तार, पासपोर्ट और चीनी मुद्रा बरामद
punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 04:58 PM (IST)
महराजगंज (मार्तंड गुप्ता) : उत्तर प्रदेश के महराजगंज में मंगलवार सुबह सोनौली बॉर्डर के पगडण्डी मार्ग से घुसपैठ के दौरान एक चीनी नागरिक गिरफ्तार हुआ है। यह चीनी नागरिक अवैध रूप से बिना वैधानिक दस्तावेज के भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था। जिस एस.एस.बी जवानों ने घुसपैठ के दौरान पकड़ कर हिरासल में ले लिया। सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां चीनी नागरिक से पूछताछ कर रही हैं। बता दें कि नागरिक के पास से चाइना का पासपोर्ट, नागरिकता कार्ड समेत चाइनीज मुद्रा बरामद हुई है।