BREAKING: आगरा में 2500 किलो नकली घी बरामद...पतंजलि, अमूल समेत 18 ब्रांड के मिले स्टीकर, इन राज्यों में होती थी सप्लाई

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2025 - 02:44 PM (IST)

Agra Breaking: यूपी में आगरा जिले के ताजगंज क्षेत्र में नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। लंबे समय से चल रही फैक्ट्री में देश के चर्चित पतंजलि, अमूल समेत 18 बड़े ब्रांड के नाम का इस्तेमाल किया जा रहा था। इस नकली घी की सप्लाई उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, जम्मू और उतराखंड में हो रही थी।
PunjabKesari
पुलिस ने बताया कि अवैध रूप से चल रही कंपनी से लगभग 2500 किलोग्राम रॉ मैटेरियल और नकली घी बरामद हुआ है। खाद्य विभाग की टीम मौके पर है, डिब्बों के सैंपल लिए जा रहे हैं। बड़ी कई कंपनियों के नाम के स्टीकर भी मिले हैं।
PunjabKesari
आपको बता दें कि इस अवैध फैक्ट्री का कितने करोड़ का ट्रांजैक्शन है, हर माह कितनी सप्लाई की जाती थी, इसकी पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने फैक्ट्री में काम करने वाले मैनेजर समेत पांच लोगों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने सभी के मोबाइल जब्त कर लिए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static