''किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे, कमजोरों को उजाड़ने वाले किसी भी सूरत में बख्शे न जाएं''- सीएम योगी

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2023 - 01:43 PM (IST)

Janta Darbar: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनता दरबार लगाया। इस दौरान सीएम ने कमजोर लोगों को सताने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए सोमवार को कहा कि सरकार किसी के साथ अन्याय नहीं होने देगी। सीएम ने अधिकारियों को दो टूक हिदायत दी है कि किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले, कमजोरों को उजाड़ने वाले किसी भी सूरत में बख्शे न जाएं। उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

PunjabKesari

सरकार किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने देगीः CM  
मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर दौरे पर पहुंचे है। सीएम ने सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में दर्शन कर मंदिर परिसर में जनता दरबार लगाया। इस दौरान सीएम ने जनता दर्शन किया और आने वाले सभी फरियादियों से बातचीत की और उनकी फरियाद सुनी। जिसके बाद सीएम ने सभी की समस्या का समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार का किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने देने और हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने के लिए संकल्पित है।

यह भी पढ़ेंः माफिया अतीक की बेनामी संपत्ति का सौदा करने लखनऊ गया था विजय मिश्रा, पूछताछ में हुए कई अहम खुलासे

PunjabKesari

CM ने करीब 400 लोगों से की मुलाकात
जनता दर्शन के संबंध में जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने करीब 400 लोगों से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने इलाज के लिए आर्थिक मदद मुहैया कराने का अनुरोध करने वाले लोगों को सरकार की ओर से सहायता किए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को राजस्व एवं पुलिस से जुड़े मामलों को पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने का निर्देश दिया। सीएम ने सबके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static