SSP कार्यालय में भिड़ गए दरोगा और सिपाही, चला दे दनादन लात घूंसे
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 01:14 PM (IST)
झांसी: यूपी के झांसी जिले में एसएसपी कार्यालय में दरोगा और सिपाही आपस में भिड़ गए। पैसे के लेनदेन और जांच को लेकर दोनों में जमकर मारपीट होने लगी। दरोगा संदीप यादव और सिपाही के बीच हुई मारपीट के बाद दरोगा ने आरोप लगाया कि सिपाही लगातार उसकी जांच खुलवा रहा था।
#झांसी के एसएसपी कार्यालय में दरोगा और सिपाही से हुई मारपीट
— Punjab Kesari-UP/UK (@UPkesari) January 20, 2025
पैसे के लेनदेन और जांच को लेकर दोनों में हुई लात-घूंसों से मारपीट
झांसी पुलिस महकमें मेंआए दिन हो रही मारपीट के वीडियो हो रहे हैं वायरल
जांच,ट्रांसफरऔर पोस्टिंग के मामले में हुई मारपीट@jhansipolice @Uppolice #VideoViral pic.twitter.com/fiX9nndx1p