लोन की है जरूरत ? ऐसे मिलेगा 10 लाख रुपये तक का इंट्रेस्ट फ्री लोन! नहीं लगेगा एक भी रुपये ब्याज, जानें Loan से जुड़ी हर एक डीटेल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 07:45 PM (IST)

लखनऊ : सीएम योगी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार ने राज्य के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की शुरुआत की है। इस योजना का ऐलान 24 जनवरी 2025 को ‘उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस’ के अवसर पर किया गया था। इस योजना के तहत राज्य के युवाओं को ₹10 लाख तक का ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा। जिससे प्रदेश के युवा अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकेंगे। यह योजना MSME विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। सीएम योगी के नेतृत्व में शुरू की गई इस पहल के अंतर्गत अब तक 96 लाख से अधिक युवा इसके लिए आवेदन कर चुके हैं। 

लोन के लिए नहीं देना होगा कोई ब्याज 
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत, किसी भी नए उद्यमी को पहले चरण में ₹5 लाख तक का लोन दिया जाएगा। अगर उनका व्यवसाय सफल हो जाता है, तो दूसरे चरण में ₹10 लाख तक का लोन भी उन्हें मिल सकता है। इस योजना की खास बात यह है कि जो लोन उद्यमियों को दिया जाएगा उसपर सरकार की तरफ से कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा। जिससे युवा बिना किसी अतिरिक्त वित्तीय बोझ के अपना व्यवसाय शुरू कर पाएंगे। 

लोन के लिए कौन है योग्य, किसे मिलेगी प्राथमिकता ?
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का लाभ उन्हीं युवाओं को मिल पाएगा, जो उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी हों। साथ ही उनकी उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आवेदक को कम से कम 8वीं पास होना अनिवार्य है। लोन लेने वाला आवेदक पहले से किसी बड़े व्यवसाय का मालिक नहीं होना चाहिए। बता दें कि बेरोजगारों को इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी। 

एक नजर में देखिए इस लोन की पात्रता
अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो सरकार की कुछ शर्तों को आपको पूरा करना होगा। आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए। उसकी उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आवेदक कम से कम 8वीं पास होना चाहिए। यह योजना उन युवाओं के लिए है जो नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। बेरोजगार युवाओं  को इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी। इस योजना के लिए समाज के सभी वर्गों के युवा (सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी, अल्पसंख्यक समुदाय) आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदन की प्रक्रिया क्या है?  
आवेदकों को लोन लेने के लिए पहले युवा साथी पोर्टल या MSME विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (diupmsme.upsdc.gov.in) पर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।  यहां आवेदकों को आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, बैंक डीटेल और अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करनी होगी। आवेदक की प्रोजेक्ट रिपोर्ट में ये स्पष्ट होना चाहिए कि वह लोन की राशि का उपयोग कैसे करेगा। लोन के लिए अप्लाई करने के बाद सरकार दस्तावेजों की जांच करेगी। जांच में अगर किसी तरह कि कोई गड़बड़ी नहीं होगी और आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है, तो लोन की राशि सीधे आवेदक के बैंक खाते में डाल दी जाएगी। 

लोन की शर्तें और वापसी प्रक्रिया
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत दिया जाने वाला यह लोन लाभार्थी को 5 से 7 वर्षों के भीतर चुकाना होगा। लोन चुकाने की प्रक्रिया आसान बनाई गई है। बता दें कि  कुछ मामलों में सरकार 6 महीने से 1 साल तक का मोरेटोरियम पीरियड भी दे सकती है। मोरेटोरियम पीरियड के अनुसार लाभार्थी को शुरुआती महीनों में किस्त नहीं देनी होगी। गौरतलब हो कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि लोन का सही तरीके से उपयोग हो। जिसके लिए समय-समय पर सरकार की तरफ से मॉनिटरिंग भी की जाएगी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static