International Yoga Day 2023: सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में किया योग

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2023 - 08:06 AM (IST)

International Yoga Day 2023: पूरी दुनिया में योग और ध्यान के लाभों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस दौरान योग दिवस पर बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल राजभवन में योगाभ्यास क‍िया। इसके अलावा संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना राजधानी में रेजीडेंसी, लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद राजकीय इंटर कालेज बाराबंकी में योग दिवस पर आयोजित होने वाले योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना कानपुर तो उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने राजभवन में योगाभ्यास क‍िया।

PunjabKesari

स्वस्थ शरीर के साथ स्वस्थ मस्तिष्क सिर्फ योग से ही संभव: योगी आदित्यनाथ
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सामान्य स्वास्थ्य के लिए लोग तरह-तरह की एक्सरसाइज करते हैं लेकिन स्वस्थ शरीर के साथ स्वस्थ मस्तिष्क सिर्फ योग से ही संभव है। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन से आज पूरी दुनिया के 200 देश अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग के विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़े हुए हैं। इस तरह से वह योग की कई तरह की विद्याओं के साथ जुड़कर भारत की ऋषि परंपरा के प्रति अपना आभार व्यक्त कर रहे हैं।

PunjabKesari

सीएम योगी ने ट्वीट कर दी थी प्रेदशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं
आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार शाम को सीएम योगी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए योग को संपूर्ण जीवन पद्धति का अनुशासन बताया। उन्होंने कहा कि योग से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। उन्होंने ट्विट कर लिखा कि योग संपूर्ण जीवन पद्धति, जीवन का अनुशासन है। शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य, योग के स्वाभाविक परिणाम हैं, अतः योग अवश्य अपनाएं। स्वस्थ रहें, सानंद रहें। आप सभी को 09वें 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। जय हिंद!


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static