International Yoga Day: यूपी में आज से शुरू योग सप्ताह, 58 हजार ग्राम पंचायतों और 762 नगर निकायों में होगा योगाभ्यास

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 12:08 PM (IST)

International Yoga Day: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 15 जून से 21 जून 2023 तक  योग सप्ताह मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए ‘हर घर आंगन योग’ के मूल मंत्र पर आधारित ही ये योग सप्ताह मनाया जाएगा। इसमें बीजेपी योग के साथ-साथ डबल इंजन सरकार के भी फायदे बताएंगी। इसके लिए प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने जिला स्तरीय कार्ययोजना की विस्तृत रूपरेखा समस्त जिलाधिकारियों को प्रेषित करते हुए योग दिवस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजित कराने के निर्देश दिए थे। इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां कर ली गई है।

PunjabKesari

बता दें कि, प्रदेश में आज योग सप्ताह की शुरुआत की जाएगी। यह समारोह 21 जून तक चलेगा। आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मंत्री जयवीर सिंह और आयुष मंत्री दयाशंकर दयालु इसका शुभारंभ किया। वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण सक्सेना भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम को आयोजित करने से पहले सीएम योगी ने    निर्देश दिए थे कि, प्रदेश के प्राचीन संस्कृति से जुड़े पर्यटन स्थलों एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थानों प्रमुख नदियों झीलों तालाबों के किनारे पर संयुक्त योगाभ्यास का आयोजन किया जाएगा। 21 जून को योग दिवस पर मुख्य समारोह में सभी 58, हज़ार ग्राम पंचायतों और 762 नगरीय निकायों में योगाभ्यास आयोजित किया जाएगा। योग दिवस पर किए जाने वाले हर आयोजन को सफल बनाने के लिए इन्फ्लुएंसर वह सेलिब्रिटी को भी इस अभियान में जोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ेंः Brij Bhushan Singh: बृजभूषण सिंह पर गिरेगी गाज, यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस दाखिल कर सकती है चार्जशीट

PunjabKesari

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक लोगों को योग का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से योग सप्ताह के आयोजन का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रमों एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। प्रत्येक योग कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय समिति भी गठित की जायेगी। योग सप्ताह को सफलतापूर्वक आयोजित कराने एवं उसके अनुश्रवण सहित तमाम व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने के लिए समस्त अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, समस्त मण्डलायुक्त के अलावा निदेशक आयुर्वेद सेवाएं, निदेशक यूनानी, मिशन निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य प्रमुख सोसाइटी तथा निदेशक होम्योपैथिक विभाग को भी निर्देशित किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static