क्या यह सेंसरशिप है? अखिलेश यादव के 80 लाख फॉलोअर्स वाला पेज फेसबुक ने किया सस्पेंड,  समर्थकों में नाराजगी की लहर

punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 10:39 PM (IST)

Lucknow News: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आधिकारिक फेसबुक पेज सस्पेंड कर दिया गया है। इस पेज से करीब 80 लाख फॉलोअर्स जुड़े हुए थे। पेज के निलंबन के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में गहरा असंतोष देखा जा रहा है। पार्टी के अनुसार, यह पेज लंबे समय से अखिलेश यादव के राजनीतिक विचारों और जनहित के मुद्दों को सामने लाने का माध्यम रहा है। फेसबुक के इस निर्णय को लेकर कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और इसे "अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला" बताया है।

विधायक अतुल प्रधान ने जताई नाराजगी
मेरठ के सरधना विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक अतुल प्रधान ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट बंद करवाकर सरकार उनको जनता के दिलों से दूर नहीं कर सकती।” समर्थकों का मानना है कि यह कदम राजनीतिक दबाव के चलते उठाया गया है। कई यूजर्स ने फेसबुक पर सवाल उठाए हैं कि क्या यह तकनीकी कारण है या जानबूझकर किया गया फैसला। हालांकि, फेसबुक की ओर से इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। एक समर्थक ने सोशल मीडिया पर लिखा, “यह पेज केवल एक डिजिटल प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि जनता की आवाज था।”

सपा नेताओं का तीखा वार
सपा के कई अन्य नेताओं ने भी सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। एक सपा नेता ने लिखा, “देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के नेता का पेज बंद होना लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है। सोशल मीडिया अब सत्ता की कठपुतली बनता जा रहा है।” दूसरे नेता ने कहा, “यह कदम न सिर्फ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन है, बल्कि तानाशाही की ओर बढ़ते शासन का संकेत है।”

पेज बहाली की मांग तेज
समाजवादी पार्टी ने फेसबुक से पेज की तत्काल बहाली की मांग की है। पार्टी का कहना है कि वे इस मुद्दे को आगे भी जोर-शोर से उठाएंगे और जरूरत पड़ी तो कानूनी विकल्पों पर भी विचार करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static