धर्मांतरण मामले में बड़ी कार्रवाई,  इस्लामिक विद्वान मौलाना कलीम सिद्दीकी को  ATS ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 22, 2021 - 01:41 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने भले ही धर्मांतरण को रोकने के लिए कानून को बना दिया है। बावजूद अवैध धर्मांतरण के मामले में कोई कमी नहीं आ रही है। धर्मांतरण मामले में एडीजी LO प्रशांत कुमार ने कॉन्फ्रेंस प्रेस करते हुए एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि मौलाना कलीम सिद्दिकी अवैध धर्मांतरण के मामले में लिप्त है।  शैक्षणिक, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं की आड़ में यह देशव्यापी स्तर पर अवैध धर्मांतरण का काम करता है।  उन्होंने का कि मौलाना 15 वर्षों से धर्म परिवर्तन करा रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी को एटीएस  मेरठ से आरोपी को किया गिरफ्तार किया है। आरोपी पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री सना खान का निकाह भी कराया था। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट में 1.5 करोड़ रुपये बहरीन देश से आया है । साक्ष्य के आधार पर 3 करोड़ की कुल फंडिंग की गई है। मौलाना कलीम एक ट्रस्ट भी बना रखा है जिसमें विदेशों से फंडिंग करता था।
PunjabKesari

बता दें कि मौलाना कलीम सिद्दीकी टीवी एक्ट्रेस सना खान का निकाह कराने को लेकर चर्चा में आए थे। उसके बाद से जांच एजेंसियों के निशाने पर मौलाना कलीम सिद्दीकी चल रहा था। आरोप यह था कि  मौलाना कलीम सिद्दीकी देश सबसे बड़ा धर्मांतरण सिंडिकेट संचालित करता है। इस मामले में  ATS ने उसे मेरठ से गिरफ्तार किया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static