Lucknow News: अमरावती बिल्डर, पांडेय और तलवार ब्रदर्स पर IT की रेड, करोड़ों की टैक्स चोरी की आशंका

punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2023 - 12:27 PM (IST)

Lucknow News: प्रदेश की राजधानी में अमरावती बिल्डर के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। मिली जानकारी के अनुसार, इनकम टैक्स विभाग ने बिल्डर के गोमतीनगर स्थित दो बंगलों और हजरतगंज स्थित दफ्तर पर छापेमारी की है।

ये कार्रवाई बिल्डर फर्म पर इनकम टैक्स में हेराफेरी की शिकायत पर की गई है। छापेमारी में फर्म के बैंक खाते और वित्तीय लेनदेन के आलावा टैक्स इनवॉइस की जांच की जा रही है। इसमें अमरावती बिल्डर, पांडेय ब्रदर्श और तलवार ब्रदर्श जैसे बड़े नाम शाम शामिल है। बताया जा रहा है कि विभाग के पास ऐसे कई दस्तावेज लगे हैं, जिसमें इनके यहां करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी होने की आशंका है।
PunjabKesari
आयकर विभाग के के अनुसार, इनके खिलाफ विभाग पिछले छह महीने से कागज एकत्र कर रहा था। राजनीतिक रसूख होने की वजह से बिना पुख्ता कागजों के सर्वे करना भी ठीक नहीं था। ऐसे में सीधे छापा मारा गया है। गोमती नगर स्थित अमरावती बिल्डर का आलीशान मकान है। घर और कार्यालय दोनों जगह पर यह छापा चल रहा है। इसके अलावा बिल्डर पांडेय ब्रदर्श के घर पर भी छापा चल रहा है।

50 से ज्यादा लोग छापे में शामिल
बताया जा रहा है कि पांडेय ब्रदर्स और अमरावती बिल्डर को मिलाकर आयकर के करीब 50 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी इस रेड में शामिल है। इतना ही नहीं, पांडेय ब्रदर्श के आवास के अलावा उनके कई कार्यालय पर भी छापा है। बताया जा रहा है कि बहुत से काम दूसरे के नाम से कराया जा रहा था। ऐसे में उन ठिकानों पर भी विभाग ने छापा मारा है, हालांकि अभी उसको सार्वजनिक नहीं किया गया है।
PunjabKesari
बिल्डरों के अलावा ऑटो सेक्टर से जुड़े तलवार ब्रदर्स के यहां भी छापा मारा जा रहा है। इनके शहर के कई शोरूम चलते है। हालांकि अभी छापे में क्या मिला है किस तरह की गड़बड़ी पाई गई है, इसकी कोई जानकारी नहीं लग सकी है। लेकिन यह छापा उम्मीद है कि काफी लंबा चलेगा। जानकारों की माने तो करीब 24 घंटे तक छापा जारी रह सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static