''वह मस्जिद थी और मस्जिद ही रहेगी..'' अयोध्या में खुदाई के दौरान मिली मूर्तियों पर बोले सपा सांसद

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2023 - 01:33 PM (IST)

अयोध्या: अयोध्या में राम मंदिर का काम जोरों-शोरों से चल रहा है। इस दौरान खुदाई में प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले हैं। इसमें अनेकों मूर्तियां और स्तंभ शामिल हैं। खुद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने एक फोटो शेयर की है जिसमें ये अवशेष इकट्ठा करके रखे गए है। इस पर अब सियासत शुरू हो गई है। संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने इसको लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।
PunjabKesari
सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का कहना है कि चंपत राय कुछ भी कहे, लेकिन वहां मस्जिद थी और वह हमेशा मस्जिद ही रहेगी। उन्होंने कहा कि यह सरकार मस्जिदों के नाम पर 2024 में होने वाले चुनावों में हिंदू-मुस्लिम के बीच हालात पैदा कर रही है। चंपत राय चाहे जो कुछ भी कहते रहे, लेकिन वहां मस्जिद थी और मस्जिद ही रहेगी। मुसलमानकभी भी जबरदस्ती कब्जा करके या किसी इबादतगाह को तोड़कर मस्जिद नहीं बनता है। 
PunjabKesari
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हम इस बात पर यकीन करते हैं कि मुसलमान जो मस्जिद बनाता है उसके लिए वह किसी का मंदिर नहीं तोड़ता और ना ही किसी की जमीन पर कब्जा करके उसे बनाता है। अगर मुसलमान किसी की जमीन पर कब्जा करके मस्जिद बना भी दे तो उस पर नमाज नहीं होती। सपा सांसद ने आगे कहा कि इस समय जो कुछ भी दिखाया जा रहा है, हम तब वहां मौके पर मौजूद नहीं है, लेकिन इस रिपोर्ट में मुझे कोई सच्चाई दिखाई नहीं दे रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static