ब्रेकअप करना प्रेमिका को पड़ा भारी! प्रेमी ने प्राइवेट फोटो और वीडियो किए लीक, मुकदमा दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2023 - 04:03 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में सेक्टर-113 थाना क्षेत्र में एक छात्र द्वारा एक छात्रा का अश्लील वीडियो और तस्वीर को कथित रूप से सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की बहन की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें...
- Greater Noida: गौर सिटी 14 एवेन्यू में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
- कहां है शाइस्ता परवीन? अतीक के काले साम्राज्य को अपने नाम करा रही लेडी डॉन, मंगवा रही पूरी डिटेल
क्या कहती है पुलिस?
इस मामले में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि सेक्टर 74 की सुपरटेक केपटाउन सोसायटी की एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गलगोटिया यूनिवर्सिटी से एमसीए की पढ़ाई कर रही उसकी छोटी बहन जब कक्षा दसवीं में थी तब उसकी दोस्ती निश्चय जादौन नामक युवक से हुई थी। कुमार ने शिकायतकर्ता के हवाला से बताया कि निश्चय की गलत हरकतों से आजिज आकर उसकी बहन ने उससे किनारा कर लिया, लेकिन वह उसके साथ लगातार गलत व्यवहार करता रहा और उसके साथ अश्लील हरकत करता रहा। शिकायतकर्ता का आरोप है कि निश्चय ने उसकी बहन को धमकी दी कि अगर वह उसके साथ दोस्ती नहीं रखेगी तो वह उसकी अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
ये भी पढ़ें...
- जब पापा ने पूछा रिजल्ट का क्या हुआ? बेटा बोला अभी सर्वर डाउन है...थोड़ी देर बाद कमरे में लटकता मिला शव
- Saharanpur: 34 साल बाद जागा जज्बा तो पिता-पुत्र ने एक साथ पास की इंटरमीडिएट की परीक्षा
पुलिस ने आरोपी युवक पर किया मुकदमा दर्ज
कुमार ने बताया कि पीड़िता के अनुसार आरोपी ने 25 अप्रैल को उसकी बहन के अश्लील वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि आरोपी की हरकत के चलते उसकी बहन ने कॉलेज जाना बंद कर दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।