प्रेमिकाओं के लिए चोर बने प्रेमी, बंद घरों से उड़ाते थे करोड़ों का माल... फिर आया चोरों की प्रेम कहानी में बड़ा ट्विस्ट
punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 12:56 PM (IST)

Bahraich News: उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की एसओजी और स्थानीय पुलिस टीम ने मिलकर एक बड़ी चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो एक व्यापारी के घर हुई चोरी में शामिल थे। यह चोरी बहराइच के कोतवाली देहात इलाके में हुई थी।
चोरी का सामान बरामद, लाखों की नकदी और जेवरात मिले
मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए चोरों के पास से पुलिस ने लाखों रुपए की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, चोरी गया लगभग 80 फीसदी सामान वापस बरामद कर लिया गया है।
प्रेमिकाओं के लिए करते थे चोरी
पुलिस पूछताछ में चोरों ने हैरान करने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वे चोरी से मिला पैसा अपनी प्रेमिकाओं पर खर्च करते थे। गिरफ्तार चोरों में से 2 ने तो अपनी पत्नियों को तलाक तक दे दिया था ताकि वे प्रेमिकाओं के साथ रह सकें। ये चोर चोरी के बाद लखनऊ जाते थे और वहां अपने प्रेमिकाओं के साथ ऐश करते थे। जब पैसा खत्म हो जाता था, तो अगली चोरी की योजना बनाते थे।
गिरफ्तार चोरों में ये नाम शामिल
गिरफ्तार आरोपियों में गिरोह का सरगना आशिक अली, साबान, विजय घोसी और रंजीत सोनी शामिल हैं। इन सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से एक अवैध तमंचा, चाकू और मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
एक सराफा व्यापारी भी हिरासत में
पुलिस ने इस मामले में एक सर्राफा (ज्वैलरी) व्यापारी को भी हिरासत में लिया है। चोर चोरी के जेवरात और कीमती सामान पहले से तय उस सोनार को बेचते थे। पुलिस ने व्यापारी को भी न्यायालय में पेश किया है।
ऐसे करते थे चोरी
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह उन घरों को निशाना बनाता था जो लंबे समय तक बंद रहते थे। जब घर के लोग बाहर जाते थे या कहीं ताला लगाकर चले जाते थे, तो ये चोर ऐसे घरों में चोरी करते थे। यह गिरोह बहुत ही शातिर तरीके से वारदात को अंजाम देता था और चोरी के बाद तुरंत शहर बदल लेते थे।
पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया कि चोरों से पूछताछ की जा रही है और मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
ब्लेड से प्रेमिका का लिखा नाम, मंदिर में लगाया मांग में सिंदूर… कुछ दिन बाद पेड़ से लटका मिला प्रेमी
