जगद्गुरु स्वामी नरेंद्रानंद का बड़ा हमला, कहा- एक दिन निर्मल बाबा और आसाराम बापू जैसा होगा धीरेंद्र शास्त्री का हाल
punjabkesari.in Monday, Jan 23, 2023 - 10:12 PM (IST)

लखनऊः बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) को लेकर विवाद के बीच राजनीतिक दलों के नेताओं के बाद अब ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने निशाना साधा है। शंकराचार्य ने धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कार को ढोंग करार दिया है। इसी तरह माघ मेले में आए कई संतों ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कार को सनातन संस्कृति के विरुद्ध बताया।
बागेश्वर महाराज जोशीमठ जाकर धसकती जमीन रोककर दिखाएं
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने उनके दिव्य दरबार को चुनौती दी है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचे शंकराचार्य ने कहा कि ‘बागेश्वर महाराज जोशीमठ जाकर धसकती जमीन रोककर दिखाएं।’ धर्मसभा के दौरान शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान पूछे गए सवालों के जवाब दिए। पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, ‘हम बिलासपुर में हैं, वह रायपुर में हैं। बागेश्वर महाराज के पास शक्ति है तो वह जोशीमठ की दरारें रोक दें। हम उनके लिए फूल बिछाएंगे कि आओ, ये जो हमारे मकान में दरार आ गई है, हमारे मठ में आ गई है, उसे जोड़ दो।’
एक दिन निर्मल बाबा और आसाराम बापू जैसा होगा हालः जगद्गुरु स्वामी नरेंद्रानंद
मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में स्नान और प्रवास पर पहुंचे काशी सुमेरुपीठाधीश्वर जगदगुरु स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने बागेश्वर धाम के बाबा पं. धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों को महज पाखंड बताया है। उन्होंने कहा कि ये बाबा सनातन संस्कृति को ख़त्म करने पर तुले हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी निर्मल बाबा और आसाराम बापू और उनके जैसे पाखंडियों का हाल बुरा हो चूका है। इसी राह पर चल रहे धीरेन्द्र शास्त्री का हाल भी बुरा होगा। मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर माघ मेला क्षेत्र के त्रिवेणी मार्ग स्थित शिविर में बातचीत के दौरान सुमेरुपीठाधीश्वर स्वामी नरेंद्रानंद ने इन दिनों देश में चमत्कार के जरिए लोगों को ठीक करने का दावा करने वाले बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को अंधविश्वासी और पाखंडी बताया। सारी शक्तियों को अपनी मुट्ठी में रखने का दावा करने वाले बागेश्वर धाम बाबा को उन्होंने सनातन धर्म की छबि धूमिल करने वाला ढोंगी करार दिया।
सनातन धर्म को दफन कर रहे एसे बाबाः स्वामी प्रसाद मौर्य
इस बीच समाजवादी पार्टी के MLC स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह अंधविश्वास फैला कर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस देश का दुर्भाग्य है कि धर्म के ठेकेदार धर्म को नीलाम कर रहे हैं। ये बाबा सनातन धर्म को दफन करने का काम कर रहे हैं। मौर्य ने कहा, लंबे समय से तमाम समाज सुधारकों ने समाज सुधार के लिए काम किया है। इसके नतीजे में देश आज वैज्ञानिक रास्ते पर चला है। उस सारी मेहनत को इस तरह की दकियानूसी सोच वाले बाबा खत्म कर रहे हैं। ये लोग देश में ढोंग-ढकोसला, रूढ़िवादी परम्पराएं, अंधविश्वास पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
ढोंग फैलाने वाले बाबा के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिएः स्वामी प्रसाद मौर्य
पूर्व मंत्री मौर्य ने कहा, जब सभी दवा बाबा के पास है, फिर सरकार फालतू में मेडिकल कॉलेज, CHC और दुनिया भर के अस्पताल चला रही है। सब बाबा के यहां जाकर दवा ले लें। इसलिए जिसका जो दायरा है वो छोड़िए। डॉक्टरों का काम उन पर छोड़िए वो अपना काम करेंगे। स्वामी प्रसाद मौर्य ने आगे कहा, ऐसे ढोंग फैलाने वाले बाबा के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। उसे प्रतिबंध कर देना चाहिए। ऐसे लोगों को जेल में ठूंस देना चाहिए। जो भारतीय संविधान के भावनाओं के खिलाफ बोलता हो। देश में अंधविश्वास फैला कर लोगों को ठगने का काम करता हो। वो बाबा सनातन धर्म को दफना रहे हैं।