''Operation Sindoor'' की चर्चा से बौखलाया युवक, किशोर पर हमला कर किया ऐसा खौफनाक हाल, पाकिस्तान के समर्थन में की नारेबाजी

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 03:33 PM (IST)

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से देशविरोधी गतिविधी सामने आई है। यहां एक युवक पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट करने की भारतीय सेना की कार्रवाई पर चर्चा करने पर भड़क गया। उसने हमले की चर्चा करने वाले किशोर पर चाकू से वार कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इतना ही नहीं आरोपी युवक ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी भी की। आरोपी युवक सब्जी मंडी में भीड़भाड़ वाले इलाके के बीच नारेबाजी कर रहा था। जिसके चलते भीड़ ने युवक को पकड़कर खूब पीटा और फिर पुलिस को सौंप दिया है। 

आरोपी ने गाली गलौज भी की 
पूरा मामला जिले के के पुवायां थाना क्षेत्र के गांव धर्मगदपुर खुर्द का है। यहां के निवासी लालबहादुर का 12 वर्षीय बेटा सुरजीत बुधवार सुबह सब्जी मंडी में गया था। इस दौरान वह अपने दोस्तों से भारत की ओर से पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की चर्चा करने लगा। तभी पास में खड़े पुवायां कस्बे के मोहल्ला कटरा बाजार निवासी एक युवक ने चर्चा का विरोध किया। साथ ही गाली गलौज भी की। 

आरोपी ने किशोर को मारा चाकू 
सुरजीत ने गाली देने से मना किया तो आरोपी युवक ने उसपर चाकू से वार कर दिया। आरोप है कि इसके बाद युवक ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी भी की। जिसपर मंडी में मौजूद भीड़ ने युवक को पकड़ कर जमकर पीटा। फिर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने घायल सुरजीत को सीएचसी में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज जारी है। इस मामले को लेकर थाना प्रभारी हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि युवक को पकड़ लिया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static