रायबरेली में सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ पोस्ट डालने वाले को जेल
punjabkesari.in Tuesday, May 03, 2022 - 08:48 PM (IST)

रायबरेली: उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के भदोखर इलाके में सोशल मीडिया पर अवैध शस्त्र के साथ फोटो वायरल करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि भदोखर इलाके में सोशल मीडिया पर अवैध शस्त्र के साथ फोटो वायरल करने वाले आरोपी को अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया है। चेकिंग के दौरान पुख्ता सूचना पर आरोपी शिवलाल निवासी रैली कल्यानपुर थाना भदोखर को एक अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।