बार-बार कोर्ट से TV मांग रहा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी, जज ने कहा- ऑनलाइन दर्ज करें लिखित शिकायत

punjabkesari.in Monday, Jul 26, 2021 - 08:20 PM (IST)

आजमगढ़ः जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक बार फिर से कई शिकायतें करते हुए टीवी की मांग की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई के दौरान अंसारी ने कहा कि अभी तक टीवी की व्यवस्था नहीं की गई है। उसको जेल में सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। बेहतर क्वालिटी का भोजन नहीं मिल पा रहा है। जबकि जेल नियमावली के हिसाब से उसे सुविधाएं मिलनी चाहिए।

बता दें कि तरवां थाना क्षेत्र के ऐराखुर्द गांव में 2014 में सड़क निर्माण के दौरान वर्चस्व की लड़ाई में अंधाधुंध फायरिंग के दौरान एक मजदूर की मौत मामले में आज गैंगेस्टर कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अंसारी की सुनवाई हुई। बाद कोर्ट ने सुनवाई की अगली तिथि नियत कर दी। गौरतलब है कि इसी को लेकर मुख्तार और उनके सहयोगियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई गई थी।

 

 

 

 

Content Writer

Moulshree Tripathi