Jama Masjid Case: पथराव और आगजनी में दो लोगों की मौत, 20 से अधिक पुलिसकर्मी घायल

punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2024 - 03:28 PM (IST)

संभल: संभल की जामा मस्जिद में अदालत के आदेश पर रविवार को सर्वेक्षण का कार्य दूसरी बार शुरू हुआ, लेकिन इस बीच अराजक तत्वों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और हल्का बल प्रयोग किया। इस घटना में 20 से अधिक पुलिसकर्मी और दो दर्जन लोग चोटिल हो गए। दो लोगों की मौत की खबर है।

10 लोग हिरासत में
जानकारी मिली है कि 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है और हिंसा की जांच शुरू कर दी गई है। कुछ लोगों ने सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिलों में आग लगाने की भी कोशिश की। एक स्थानीय अदालत के आदेश पर गत मंगलवार को जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था जिसके बाद से संभल में पिछले कुछ दिनों से तनाव व्याप्त है।

यह भी पढ़ेंः 'अखिलेश जी 2027 तो छोड़िए, 2047 तक सत्ता में आने की संभावना नहीं...' केशव प्रसाद मौर्य ने कसा तंज
आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
दरअसल स्थानीय अदालत में एक याचिका दाखिल करके दावा किया गया है कि जिस जगह पर जामा मस्जिद है वहां पहले हरिहर मंदिर था। स्थानीय प्रशासन के अनुसार विवादित स्थल पर अदालत के आदेश के तहत ‘‘एडवोकेट कमिश्नर'' ने दूसरी बार सर्वेक्षण कार्य सुबह सात बजे के आसपास शुरू किया और इस दौरान मौके पर भीड़ जमा होने लगी। पुलिस ने कहा, ‘‘घटनास्थल के पास एकत्रित भीड़ में से कुछ उपद्रवी बाहर आए और उन्होंने पुलिस दल पर पथराव किया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया और आंसू गैस के गोले दागे।'' पुलिस ने कहा कि ड्रोन, सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से लोगों की पहचान की जाएगी। पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिनमें से एक-दो पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पथराव करने वालों और उन्हें उकसाने वालों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी देखें...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static